जयपुर। जिले में देर रात एक स्कॉर्पियो कार ने युवती को टक्कर मार दी। युवती करीब 20 फीट उछलकर सड़क पर गिर गई। धटना हरमाड़ा थाना इलाके में श्रीराम धर्म कांटा के पास हुई। इसके बाद निजी वाहनों की मदद से युवती को एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। युवती की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं, कार ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है।
हरमाड़ा थाना पुलिस ने बताया- कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार से सम्पर्क किया, लेकिन उन्होंने रिपोर्ट इलाज के बाद कराने की बात कही है। युवती की पहचान इंदू शर्मा के रूप में हुई है। जो की इलाके में ही रहती हैं। इंदू शर्मा के परिजनों के सम्पर्क में पुलिस में हैं। पीड़ित परिवार जब शिकायत देगा उस के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगा।