अलवर। जिले में फास्ट फूड की दुकान से माइक्रोवेव, कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम और नगदी सहित अन्य सामान चोरी हो गया। दुकानदार सुबह दुकान पर आया, तब सामान बिखरा मिला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। मामला NEB थाना क्षेत्र का है।
दुकानदार कमल किशोर सैनी पुत्र निरंजन लाल सैनी निवासी मौहल्ला खौहरा निवासी ने बताया- उनकी फास्ट फूड की दुकान A.K. ब्रदर्स के नाम से 160 फीट रोड पर है। दुकान में शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 3 बजे चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे। चोर छोटा माइक्रोवेव, कोल्डड्रिंक, आइसक्रीम सहित 10 से 12 हजार रुपए की नगदी लेकर गए। आज सुबह दुकान पर आने पर शटर टूटा और सामान बिखरा मिला। पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।