उदयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (CMHO) ने आज उदयपुर के आदिवासी अंचल में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक पर छापे मारे। इस दौरान से से लोग भाग गए तो बाद में चिकित्सा विभाग ने पांच क्लिनिक सीज कर दिए और दो क्लिनिक पर जांच की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र में फर्जी तरीके से क्लिनिक संचालन को लेकर टीम ने आज जाकर कार्रवाई की। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर टीमों को क्षेत्र में भेजा गया।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में जब ब्लॉक की टीमें वहां पहुंची तो क्लिनिक के अंदर से झोलाछाप डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर भाग गए। इस दौरान भागे पांच झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक को सीज कर दिया। सीएमएचओ आदित्य ने बताया कि यहां से दो दल बनाए थे और उनको सुबह रवाना किया था। इंजेक्शन, दवाईयां, बीपी और शुगर की मशीन रखते है और किराए पर दुकान लेकर वहां मरीजों को देखते थे। टीम ने उनसे दस्तावेज और डिग्री आदि मांगे है और उनकी जांच की जा रही है।