बिजयनगर (अजमेर)। अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बिजयनगर शहर में नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर शोषण करने का मामले को लेकर आज शनिवार को बिजयनगर बंद सफल होता नजर आ रहा है प्रकरण में लिप्त ओर भी लोगों को गिरफ्तार करने SIT जांच का ढुलमुल रवैया रहने व सम्पूर्ण मामले की जांच CBI से करवाने की मांग को लेकर ही आज फिर सर्व समाज संघर्ष समिति ने बंद का आव्हान किया था जो पूर्णतया बंद है सर्व समाज समिति के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने चार बत्ती चौराहे पर पहुंच कर शहर में घूम घूम करबाजार को बंद करवा कर विरोध दर्ज करवाया इससे पूर्व 21 फरवरी को भी इसी मामले को लेकर ऐतिहासिक बिजयनगर सम्पूर्ण बंद रहा था।
ये है मामला
विगत फरवरी माह में पांच नाबालिक स्कूली छात्रोंओं के परिजनों ने समुदाय विशेष के लोगों द्वारा शोषण व ब्लैकमेल करने के तीन मामले बिजयनगर थाने में दर्ज करवाए थे उसके बाद बिजयनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 15 जनों को अपनी गिरफ्त में लिया था जिसमें से 10 जनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था व 5 नाबालिक को किशोर न्यास बोर्ड सुधार गृह में भेजा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सम्पूर्ण मामले में ब्यावर एसपी श्याम सिंह लगातार प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं SIT टीम में प्रभारी IPS अभिषेक अदांसु को नियुक्त किया गया ओर IPS अभिषेक अदांसु ने SIT की एक बैठक करके बताया की प्रकरणों में त्वरित एंव निष्पक्ष अनुसंधान एंव प्रकरणों में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी टीम को निर्देश दिये प्रकरणों को केस आफिसर स्कीम में लिया जाकर आरोपियों को शीघ्र सजा दिलवाई जायेगी वृताधिकारी मसूदा सज्जनसिंह थानाधिकारी सहित भारी-भरकम पुलिस का जाप्ता शहर में मौजूद है।