Explore

Search

April 23, 2025 7:36 am


आर्य वीर दल जोधपुर की ओर से  23 मार्च को शहीद दिवस पर निकाले जाने वाले मशाल जुलूस के पोस्टर का हुआ विमोचन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

शहीदों को श्रद्धांजलि देने मशाल जुलूस में शामिल हो युवा : पूर्व विधायक मनीषा पंवार

जोधपुर। जोधपुर शहर पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि 23 मार्च को शहीदे आजम भगतसिंह बलिदान दिवस के अवसर पर आर्य वीर दल जोधपुर द्वारा रविवार शाम 6 बजे जालोरी गेट चौराहे से निकाले जाने वाले जुलूस में अधिक से अधिक युवा शामिल होकर श्रद्धांजलि देवे। पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने शनिवार को सरदारपुरा स्थित कार्यालय में मशाल जुलूस के पोस्टर का विमोचन करते हुए कहा कि आर्य समाज की पृष्ठभूमि पर तैयार होकर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। उन्होंने कहा कि  भगत सिंह एक सोच थी जो युवाओ को देश धर्म का सच्चा पाठ पढ़ाया।

डॉ. लक्षमण सिंह आर्य ने कहा की युवा अपने हाथों मे मशाले और ओम पताका लेकर जालोरी गेट से नई सड़क तक पैदल मार्च करते हुवे जाएंगे। आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता संचालक भंवरलाल आर्य ने कहा की भगतसिंह अल्प आयु मे देश के लिए शहादत दी। शहीदों का सपना था कि देश में गरीब गरीब ना रहें, सबको रोटी कपडा और मकान मिले, शांति और सद्भाभावना बनी रहे। इस अवसर पर आर्य वीर दल राजस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल आर्य, संगठन मंत्री जितेन्द्रसिंह,  समाज सेवी दीपक सिंह पंवार, शास्त्रीनगर ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, गजेसिंह भाटी, सराफा बाजार ब्लॉक अध्यक्ष अख्तर खान सिंधी, शिवप्रकाश सोनी, लक्ष्मणसिंह आर्य, उम्मेदसिंह आर्य, भंवरलाल हटवाल, मदनगोपाल आर्य, रोशनलाल, पूनमसिंह शेखावत, पवन रूपानी, हुक्मसिंह टाक, गणपतसिंह आर्य,, दौलतसिंह सांखला, चैनाराम आर्य, प्रकाश सतपाल, मोहनलाल, किशोरसिंह पंवार, सुभाष विश्नोई, गौरव गहलोत, जयदीपसिंह, शैलेन्द्रसिंह, अंदाराम परिहार, देव आर्य, सोहनलाल सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर