पाली। जिले के पुलिस लाइन के पास स्थित कृष्णा नगर में भू-माफिया गिरोह द्वारा 30 फीट चौड़े आम रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि खसरा नम्बर 376/1 में स्थित इस मुख्य मार्ग पर भू-माफिया द्वारा खड्डे खोदकर रास्ता बंद कर दिया गया है और पक्के निर्माण की कोशिशें तेजी से जारी हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि यह रास्ता अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और मजदूर वर्ग के लोगों की कॉलोनी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। रास्ते के बंद हो जाने से भारी वाहन, एंबुलेंस और अग्निशमन वाहन भी बस्ती में प्रवेश नहीं कर पाएंगे, जिससे भविष्य में कोई भी आपात स्थिति विकराल रूप ले सकती है। इतना ही नहीं, इस रास्ते के नीचे से होकर पीने के पानी की 4 इंच पाइप लाइन और जीयो कम्पनी की केबल लाइन गुजर रही है। यदि निर्माण कार्य जारी रहा तो जलदाय विभाग व अन्य विभागों को भी नुकसान झेलना पड़ेगा।
स्थानीय नागरिकों ने पूर्व में दिनांक 11 मार्च 2025 को जिला कलेक्टर कार्यालय में इस अतिक्रमण की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। 21 मार्च 2025 (शुक्रवार) को आम रास्ते पर खुलेआम खुदाई कर रास्ते को बंद कर दिया गया, और 22 मार्च (शनिवार) को नींव भरकर निर्माण कार्य को और तेज कर दिया गया। इस दौरान मोहल्ले की महिलाओं ने भी अतिक्रमण का विरोध करते हुए मौके पर पहुँचकर भू-माफिया के खिलाफ नारेबाजी की और प्रशासन से अवैध निर्माण को रुकवाने की गुहार लगाई। महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि यदि उनके बच्चों और परिवार के रास्ते बंद किए गए तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगी। मोहल्लेवासियों के बार-बार विरोध करने और प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भू-माफिया खुलेआम नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहा है। मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन, धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
प्रशासन से माँग
स्थानीय नागरिकों ने 20 मार्च 2025 को जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में मांग की है कि इस गंभीर मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर अवैध कब्जे को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और आमजन के रास्ते को पूर्ववत खुलवाया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।