जींद। जिले में सीआईए पुलिस नरवाना ने एक क्विंटल 10 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। साथ ही 3 नशा तस्करों को पकड़ा है। आरोपी इटियोश गाड़ी में राजस्थान के कोटा से डोडा पोस्त की खेप लेकर आए थे और इसे पंजाब की तरफ ले जा रहे थे। लेकिन बीच में जींद पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान पटियाला जिले के ढाबी गुजरां निवासी पंकज और अमन तथा जींद के ढिंढोली निवासी अनिल उर्फ शीलू के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ पुलिस नरवाना को सूचना मिली थी कि दिल्ली-जम्मू कटरा नेशनल हाईवे से नशे की सप्लाई की जानी है। अलेवा थाना क्षेत्र के गांव तेलीखेड़ा के रास्ते नशा तस्कर कार में नशीला पदार्थ लेकर आ रहे हैं।
इस सूचना पर सीआईए इंचार्ज सुखदेव के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली-जम्मू कटरा नेशनल हाईवे पर तेलीखेड़ा पुल के नीचे नाका लगा दिया। इसके कुछ देर बाद एक कार आती दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने कार को रुकवाने का इशारा किया, तो नशा तस्करों ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की, लेकिन यह बंद हो गई। पुलिस ने गाड़ी को चेक किया, तो तीन युवक बैठे हुए थे और पीछे प्लास्टिक के कट्टों में नशीला पदार्थ भरा हुआ था। तीनों ने अपनी पहचान पटियाला के ढाबी गुजरां निवासी पंकज कुमार, अमन और ढिंढोली निवासी अनिल के रूप में बताई। टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर उचाना के नायब तहसीलदार सुरेश कुमार को बुलाया गया।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कट्टों में प्लास्टिक के 6 बैग चेक किए गए, तो उनमें डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि आरोपी पटियाला और आसपास क्षेत्र में इस डोडापोस्त की सप्लाई करने वाले थे और इसे राजस्थान के कोटा से इसे खरीद कर लाए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है। सीआईए पुलिस जांच में जुटी है कि किस सप्लायर से लेकर आए थे और कहां-कहां सप्लाई की जानी थी।