जयपुर। जिले में प्रताप नगर थाना पुलिस ने ‘लियो थाई स्पा सेंटर’ पर कार्रवाई कर दो युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर स्पा सेंटर पर छापेमारी की। मौके पर मिले चार लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया। सीआई प्रताप नगर मनोज बेरवाल ने बताया- अवैध गतिविधियों में संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए विशेष कार्रवाई के आदेश आयुक्तालय की ओर से दिए गए थे। जानकारी मिलने पर स्पा सेंटर पर रेड की गई। यहां पर से दो युवक और दो युवतियों को डिटेन किया गया। चारों को पूछताछ के बाद शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। मौके से दिल्ली को दो लड़कियां, अजमेर का एक लड़का और यूपी का एक लड़का मिला। चारों से सेंटर और उस में हो रहे काम को लेकर पूछताछ की जा रही हैं। तपीश शर्मा (33)पुत्र सतीश कुमार शर्मा निवासी म.नं. 132 महापुरा कॉलोनी पुलिस थाना निर्माणनगर अजमेर जिला अजमेर, सोनू सिह (28) पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भडीरा थाना गोण्डा जिला अलीगढ यू.पी. हाल टरटल स्कूल के नीचे जगतपुरा जयपुर, इनके साथ दो युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring India’s Trading Platforms for Success
April 17, 2025
8:19 pm
Exploring India’s Trading Platforms for Success
April 17, 2025
7:32 pm

स्पा सेंटर पर दो युवतियों समेत 4 गिरफ्तार : दिल्ली से आई थी दोनों लड़कियां, अवैध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने किया एक्शन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान