जोधपुर। जिले के बोरानाडा में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास की फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक भी बाहर आ गए। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। जानकारी अनुसार- बोरानाडा की ऋषभ हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आज शाम अचानक से आग लग गई। बोरानाडा से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। बासनी फायर स्टेशन से भी फायर बिग्रेड को बुलाया गया।
हालांकि कुछ मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। इसके चलते बासनी से आई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को वापस लौटा दिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है। बता दे कि आज जोधपुर में 3 जगहों पर आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।