प्रतापगढ़। जिले में मिनी सचिवालय रोड स्थित एक गुमटी में गैस टंकी विस्फोट की घटना के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिला रसद अधिकारी रामचंद्र शेरावत के निर्देश पर प्रवर्तन दल ने सोमवार दोपहर को अभियान चलाया। टीम ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर से 18 अवैध घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। प्रवर्तन अधिकारी धर्मेंद्र रोत, पुष्पेंद्र सिंह चौधरी, रामेश्वर मीणा के साथ प्रवर्तन निरीक्षक प्रद्युमन और प्रदीप परमार ने अभियान का नेतृत्व किया।
जब्त सिलेंडरों को प्रकरण 6A के तहत जिला कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है। जिला रसद अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अवैध उपयोग पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।