अलवर। शहर के बीचों बीच नगर निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर खड़े ड्राइवर त्राहिमाम पुत्र आत्मस्वरूप निवासी मालाखेड़ा गेट अलवर से बदमाश मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला है। जबकि यह अलवर शहर का मुख्य बाजार है।
नगर निगम में अस्थाई तौर पर काम कर रहे ड्राइवर त्राहिमाम सरीन ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि 23 मार्च की रात करीब साढ़े 9 बजे वह नगर निग के मुख्य गेट पर खड़ा था। किसी से बात करने के लिए मोबाइल हाथ में लिया हुआ था। तभी एक बाइक पर तीन युवक आए। जिन्होंने झपट्टा देकर मोबाइल छीन लिया और होपसर्कस की तरफ भाग गए। उनका पीछा भी किया। लेकिन तेजी से बाइक को भगा ले गए। पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी। लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है।