बूंदी। जिले के हिंडोली स्थित रामसागर झील में सोमवार शाम को एक हादसा हो गया। मछली पकड़ने गए 5 ठेकाकर्मियों की नाव पलट गई। चार लोग तैरकर बाहर निकल आए, जबकि एक ठेकाकर्मी मुकेश माली डूब गया। हादसे की सूचना पर हिंडोली प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बूंदी से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी ने बताया कि नाव से मछली निकालते समय उसका संतुलन बिगड़ गया। रात में अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह 7 बजे से बचाव अभियान फिर शुरू किया गया। झील किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हैं। सिविल डिफेंस की टीम नाव और अन्य उपकरणों से डूबे युवक की तलाश कर रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि सभी ठेकाकर्मियों ने शराब पी रखी थी। उनके बीच झगड़े की बात भी सामने आई है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। घटना के बाद बचे हुए चारों ठेकाकर्मियों को हिरासत में लिया गया है।