Explore

Search

April 22, 2025 6:54 pm


भारतीय मजदूर संघ ने मनाया सर्व पंत समादार दिवस, विद्यार्थी को दी पुष्पांजलि

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। भारतीय मजदूर संघ ने आज गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस को स्थानीय कार्यालय में सर्वपंथ समादार दिवस के रूप में मनाया। जिला मंत्री हरीश कुमार सुवालका ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी ने की। चौधरी ने उद्बोधन में गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को कहा की देश के हित में काम करते हुए अगर अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ जाए तो भी हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। इस साधारण परिवार में जन्मे विद्यार्थी में जन्म से ही देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी। आजकल के नौजवानों और युवा शक्ति को अपनी ऊर्जा गलत दिशा में लगाने की बजाय देश और समाज हित में लगानी चाहिए ताकि इन महापुरुषों के सपनो को साकार किया जा सके। हम लोग अलग अलग जातियों में बंटे हुए है, जिससे हमारा समाज बिखर रहा है। हम सबको एक साथ आना होगा। अलग अलग होने से देश और समाज को तोड़ने वाले लोग इसका फायदा उठाते है। भामस के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है कि वो गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन से प्रेरणा ले कर राष्ट्र के हित में काम करे। इसके पश्चात उपस्थित सभी यूनिटों के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यार्थी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में माया प्रजापत, इकबाल चुड़ीगर, राधाकृष्ण वास्तव, मानसिंह, निजी सुरक्षा जिला संयोजक राजेश जीनगर, पुष्पेंद्र ब्यावट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर