दौसा। जिले में परिवहन विभाग के दस्ते ने गोवंश से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है। जिसमें दो दर्जन गोवंश बेरहमी से भरा हुआ था। जिसे कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है। दरअसल, आरटीओ दस्ते द्वारा कलेक्ट्री के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान जयपुर से भरतपुर की ओर जा रहे ट्रक को रोकने का इशारा किया था, लेकिन ड्राइवर ट्रक को भगा ले गया। ऐसे में आरटीओ ने ट्रक का पीछा किया और हाईवे पर डेयरी के पास ट्रक को पकड़ लिया। जिसमें सवार लोग ट्रक को छोड़कर फरार हो गए।
आरटीओ दस्ते द्वारा ट्रक की जांच करने पर उसमें 26 गोवंश बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर भरे मिले। जिनमें से कई गोवंश मृत हालत में मिले हैं। परिवहन विभाग की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे ट्रक सुपुर्द किया गया। डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि ट्रक में 26 गोवंश भरा हुआ था, जिसमें से घायल गायों का इलाज करवाकर गोशाला छुड़वाया है। हरियाणा नंबर का ट्रक संभवत: मेवात क्षेत्र की ओर जा रहा था, जिसके नंबर के आधार पर ट्रक मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।