भीलवाड़ा। आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करते हुए पुलिस ने तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2लाख 40 हजार रुपए कैश, 13 मोबाइल और सिम,16 एटीएम कार्ड और एक स्कूटी बरामद की है। ये तीनों अलग-अलग बैंकों से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते थे और इन्होंने उदयपुर के एक सटोरिये से मास्टर आईडी ली थी।
मामला भीमगंज थाना क्षेत्र का है,थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिलक नगर पॉलोटेक्निक कॉलेज क्षेत्र में तीन युवक आईपीएल के मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ऑन लाइन सट्टेबाजी करने के आरोप में पुलिस ने योगेश धोबी, भवानी नगर में रहने वाले तरुण सोमानी और विजय सिंह पथिक नगर में रहने वाले वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 40 हजार कैश,13 मोबाइल और सिम,16 एटीएम कार्ड और और एक स्कूटी बरामद की है। ये तीनों अलग-अलग अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते थे, इन्होंने उदयपुर के अमित माली से मास्टर आईडी परचेस ले रखी थी और उसे दूसरों को देकर ऑनलाइन सट्टा लगवाते थे। पुलिस तीनों से डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है।