उदयपुर। शहर के मुख्य चौराहा देहलीगेट स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट में बुधवार को आग लग गई। आग होटल के पीछे लगी चिमनी में लगी। जिसके बाद रेस्टोरेंट स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। तेज धुएं का गुबार निकलता देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्टाफ ने रेस्टोरेंट में लगे फायर फायटिंग सिस्टम से आगे बुझाने की कोशिश की। फायर बिग्रेड को भी सूचना दी।
रेस्टोरेंट संचालक कैलाश साहू ने बताया- रेस्टोरेंट में चिमनी की मोटर 3 दिन पहले ही चेंज करवाई थी। खाना बनाते वक्त जब मोटर चालू की गई, उसके कुछ देर में ही मोटर जलने लगी, जिससे पूरी चिमनी में ऊपर तक आग फैलती गई। बाहर खड़े लोगों ने तुरंत सूचना दी। पता लगने पर हमने फायर फायटिंग सिस्टम की मदद ली। फिर सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।