भीलवाड़ा। जिले के हनुमान नगर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे चोरी की 7 बाइक बरामद की हैं। हनुमान नगर थाना प्रभारी गणेश राम ने बताया कि 12 फरवरी को मेवालाल प्रजापत निवासी हिंडोली ने बाइक चोरी की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को डिटेन किया और इनसे पूछताछ की गई आरोपियों द्वारा बाइक चोरी करना और उसे खरीदना-बेचना कबूल किया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की सात बाइक बरामद की है। इनसे डिटेल पूछताछ की जा रही है जिसमें कुछ और वारदात का खुलासा होने की भी संभावना है।
ये थे टीम में शामिल
आरोपियों को पकड़ने गई टीम में एएसआई दुर्गा लाल, कॉन्स्टेबल लालाराम, सुंदर, दीपेंद्र, सतीश और श्रवण शामिल रहे।
ये हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में लोकेश (33 ) पीतांबर लाल मीणा निवासी टोंक, मनमोहन उर्फ मनराज (33 ) पिता गोरू लाल मीणा निवासी हनुमान नगर भीलवाड़ा , हरिराम (31 ) पिता आनंदीलाल मीणा निवासी जहाजपुर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।