Explore

Search

April 23, 2025 7:11 am


करणी माता मेले की व्यवस्था देखने पहुंचे वन- मंत्री : अफसरों को सुरक्षा दीवार और रोड पर सफेद लाइन दुरुस्त करने के निर्देश दिए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अलवर। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने बुधवार को करणी माता मेले की तैयारियों को लेकर प्रताप बंध से करणी माता मंदिर तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अफसरों को सुरक्षा दीवार और रोड की सफेद लाइनिंग दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बायोडायवर्सिटी पार्क में तितली पार्क बनवाने सहित आवश्यक कार्य कराने को कहा। शर्मा ने पीडब्ल्यूडी की अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सड़क पर व्हाइट पट्टी का कार्य तुरंत कराएं।। सड़क किनारे सुरक्षा साइनेज लगवाएं। सड़क के किनारे बनी दीवार की मोरियों को साफ कराएं। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। निगम आयुक्त को मेले में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने और बराबर सफाई कराने को कहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मेले में सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाने के निर्देश दिए।

शर्मा ने कहा- UIT के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वन विभाग से समन्वय कर प्रताप बंध से बाला किला तक की सुरक्षा दीवार पर हटे हुए कर्व पत्थरों को पुनः लगवाएं। इस दौरान CCF सरिस्का संग्राम सिंह कटिहार, DFO अलवर राजेंद्र हुड्डा, DFO सरिस्का अभिमन्यु साहरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, नगर निगम आयुक्त जीतेन्द्र नरुका, PWD की अधिशाषी अभियंता अल्का व्यास, UIT के अधिशाषी अभियंता कुमार संभव अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी और जले सिंह एवं जीतेन्द्र राठौड़ मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर