दौसा। जिले में राह चलती एक बुजुर्ग महिला को पिकअप ने कुचल दिया, जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटनाक्रम जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास का है। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मौके पर बडी तादाद में लोगों की भीड़ जुट गई।
एएसआई सोवरन सिंह ने बताया कलेक्ट्रेट चौराहे के समीप हाईवे क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया। जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जिसे जब्त कर लिया गया है और पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भांवता निवासी धन्नो देवी (75) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। कलेक्ट्रेट चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन हादसों पर अंकुश लगाने को लेकर कोई यहां ठोस उपाय नहीं किए जा रहे। जिसके चलते लोग आए दिन हादसों का शिकार हो रहे हैं।