अलवर। जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सेमली गांव निवासी राजस्थान रोडवेज बस के ड्राइवर की मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर अधिक शराब के सेवन करने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हुई है। परिजनों ने समय पर इलाज नहीं मिलने का आरोप लगाया है।
मृतक के भतीजे रविंद्र ने बताया कि 52 साल के उनके चाचा विजेंद्र सिंह ने दोस्तों के साथ शराब का सेवन करने के बाद तबीयत बिगड़ी है। पहले उनको गोविंदगढ़ के अस्पताल लेकर गए। वहां से अलवर रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि गोविंदगढ़ अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक कोई इलाज नहीं मिला। जिसके कारण अधिक तबीयत बिगड़ती गई। परिजनों का आरोप है कि गोविंदगढ़ अस्पताल में समय पर इलाज मिल जाता तो मरीज की जान बच सकती थी।