उदयपुर। जिले की सायरा थाना पुलिस ने निजी स्कूल और मकानों में हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सायरा निवासी लक्ष्मणदास उर्फ प्रकाशदास(41) पुत्र मांगीदास वैष्णव पास के ही जंगल से गिरफ्तार किया है। सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा चोरी किए गए सामान की बरामदगी की जाएगी।
थानाधिकारी ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले कस्बे में भगवान चारभुजानाथ मंदिर स्थित विद्या निकेतन स्कूल के ताले टूटे मिले थे। अज्ञात चोर ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए थे और स्टोरेज डिवाइस सहित राउटर चुरा लिए थे। इनके अलावा मंदिर से एक चांदी की मूर्ति सहित 15 हजार रुपए की नकदी चुरा ली थी। स्कूल प्रधानाचार्य त्रिभुवन लाल व्यास ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की। जिसमें हैड कांस्टेबल रमेश कुमार व कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह शामिल थे। टीम ने संदिब्ध लोगों व चोरी की वारदातों में शामिल रहे बदमाशों पर नजर रखी। उन्होंने बताया कि जोरमा के मरघेला से संदिग्ध लक्ष्मणदास वैष्णव को डिटेन कर पूछताछ की। जिसने मकानों व स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।