भीलवाड़ा। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में पिछले 5 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि पुर थाना क्षेत्र के कोटड़ी ग्राम में अवैध गांजा सप्लाई करने के मामले में शामिल करेड़ा के हिस्ट्रीशीटर इनामी पूरण गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
16 अक्टूबर 2024 को पुर थाना प्रभारी दिलीप सिंह मुखबिर से मिली सूचना के बाद हिम्मत सिंह पिता श्याम सिंह दरोगा और किशन सेन पिता भवरलाल सेन भगवानपुरा को 87 किलो 320 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये गांजा पूरण गुर्जर से खरीदा है, इस पर पुलिस ने इसकी तलाश प्रारंभ की। पुलिस टीम ने घटना के बाद से फरार चल रहे गांजा सप्लायर को परंपरागत पुलिसिंग टेक्निकल डाटा और धर पकड़ के प्रयासों के बाद दोसा पुलिस के साथ कोऑर्डिनेट करते हुए दोसा से गिरफ्तार किया। हिस्ट्रीशीटर पूरण के खिलाफ करेड़ा ,आसींद, मांडल, भीमगंज ,रायपुर और पुर थाने में 19 मामले दर्ज हैं।
ये थे टीम में शामिल
आरोपी को को पकड़ने गई टीम में साइबर सेल एएसआई आशीष मिश्रा,हेड कॉन्स्टेबल कालूराम,दीपक कुमार,पिंटू कुमार,बनवारी असलम,घीसू लाल,जितेंद्र,पवन और प्रदीप कुमार शामिल रहे।