धौलपुर। जिले के मनियां थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक को कब्जे में लेते हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर शव मॉर्च्युरी में रखवा दिया। जिसका पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है।
हादसे को लेकर मनियां थाने के एएसआई मोहनलाल मीणा ने बताया कि बोथपुरा गांव के पास हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर एक युवक मृत हालत में मिला। जिसे अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाकर परिजनों की सूचना दी गई। जिन्होंने पुलिस को बताया कि युवक मनोज (34) पुत्र मंगल सिंह निवासी बाबू पूरा सरमथुरा में एक गमी में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था। जो सड़क हादसे का शिकार हो गया। बुधवार को पुलिस ने परिजनों द्वारा शिकायत दिए जाने पर मृतक का पोस्टमॉर्टम करा दिया हैं। वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हैं।