धौलपुर। जिले में बुधवार को नवोदय स्कूल के पास एक सड़क हादसे में 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र परीक्षा देने के बाद पिता के साथ बाइक से घर लौट रहा था। बिलोनाी सरमथुरा निवासी योगेश मीणा नवोदय स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। वह अशोक विहार कॉलोनी में किराए पर रहता था। बुधवार को परीक्षा देने के बाद योगेश अपने पिता राजेंद्र मीणा के साथ बाइक पर घर लौट रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।