अजमेर। राजकीय रेलवे पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर 10 किलो डोडा चूरा जब्त किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है। जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया- रेलवे पुलिस के एसआई सोमेन्द्र कुमार जाब्ते के साथ रेल्वे स्टेशन अजमेर के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक व्यक्ति के पीठ पर बैग देखा और पूछताछ की तो उसका नाम राकेश कुमार पुत्र जग्गाराम जाति ओढ राजपूत उम्र 25 साल निवासी गांव चनन खेडा पुलिस थाना अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब बतया।
पीठ पर टंगे बैग की तलाशी लेने पर 10.130 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पकड़ा। डोडा चूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। बरामद डोडा पोस्त की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।