जयपुर। जिले के कालवाड़ थाना पुलिस ने आज ज्वैलर से चांद लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी से पुलिस ने वारदात में उपयोग ली गई एक पिस्टल और लूटी गई चांदी रिकवर कर ली हैं। पुलिस आज आरोपी को लेकर क्राइम सीन पर पहुंची और घटना को लेकर आरोपी से मौके पर पूछताछ भी की। डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि 18 जनवरी 2025 को कालवाड़ इलाके में स्थित ज्वैलरी की दुकान से बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर चांदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद पीड़ित ज्वैलर की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मौके पर मिले सीसीटीवी के फिटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ समय में वारदात में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया साथ ही वारदात करने वाले मुख्य आरोपी राहुल रेवाड को शरण देने वाले उसके परिचित फूफा कुशलाराम निवासी दांतारामगढ़ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने आज फरार बदमाश राहुल रेवाड़ को गिरफ्तार किया हैं। जिस के पास से पुलिस ने वारदात में उपयोग ली गई एक पिस्टल लूटी गई चांदी रिकवर की हैं।
18 जनवरी को पीड़ित कालवाड थाने में एक रिपोर्ट दी जिस में उस ने बताया कि उसकी किशोरपूरा रोड हाथोज में ज्वैलरी की दूकान है। 18 जनवरी को रात 8.45 पीएम पर दूकान बढ़ाने कि तैयारी कर रहा था इसी दौरान दो व्यक्ति जिन्होंने मुह ढक रखा था दुकान में अन्दर घूस गये तथा एक ने उसे डराते हुए कहा की आपके पास जो भी सामान है हमे दे दो तथा एक तिजोरी कि तरफ चला गया इतने में पहले बदमाश ने उसे पिस्टल दिखाई तथा दुकान में रखे सामान को देने की कही जिस पर ज्वैलर ने पिस्टल वाले बदमाश का हाथ पकड लिया था तथा मुश्किल से उस ने दोनों बदमाशों को दूकान से बाहर किया तो फिर एक बदमाश ने अन्दर आकर बैग छीन लिया जिसमें 300 ग्राम चांदी तथा एक मोबाईल फोन और तिजोरी की चाबी थी। जिसको लेकर दोनों बदमाश मोटर साईकिल पर बैठ कर फरार हो गये दोनों बदमाशों का हुलिया सीसीटीवी कैमरे में आ गया। डीसीपी वैस्ट अमित कुमार से सुपर वीजन में पुलिस टीम ने आज आरोपी राहुल रेवाड (22) पुत्र बाबूलाल निवासी खत्तवाडी कला पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामिण को गिरफ्तार किया। बदमाश को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। वारदात के बाद बदमाश कई जगह पर फरारी काटी जिस पर पुलिस टीम ने पता लगाया और पुलिस ने तकनीकी आधार पर आज आरोपी को गिरफ्तार किया। बदमाश के पास से हथियार और लूटी हुई चांदी रिकवर की गई हैं।