दौसा। राज्य सरकार ने दौसा नगर परिषद की सीमा का विस्तार करते हुए आसपास की 8 ग्राम पंचायतों के एक दर्जन गांवों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किया है। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट शासन सचिव इंद्रजीत सिंह ने आदेश जारी किए हैं। जिसमें ग्राम पंचायत गणेशपुरा का राजस्व ग्राम गणेशपुरा का पूरा सीमा क्षेत्र, ग्राम पंचायत महेश्वरा खुर्द का राजस्व ग्राम महेश्वरा खुर्द और बाढ दौसा, ग्राम पंचायत सूरजपुरा का राजस्व ग्राम ढगलाव और नामोलाव, ग्राम पंचायत सिंगवाडा का राजस्व ग्राम दलेलपुरा, ग्राम पंचायत हरिपुरा का राजस्व ग्राम मोडापट्टी और हरिपुरा, ग्राम पंचायत चावंडेडा का राजस्व ग्राम रूगली रायपुरा, ग्राम पंचायत जीरोता खुर्द का राजस्व ग्राम जीरोता कलां और ग्राम पंचायत खान भांकरी का राजस्व ग्राम भांकरोटा और भांकरी को शामिल किया गया है।
वर्तमान में दौसा नगर परिषद क्षेत्र में कुल 55 वार्ड हैं, ऐसे में आसपास के एक दर्जन गांवों को शामिल करने के बाद वार्डों की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही सियासी समीकरण भी बदलेंगे। 2011 की जनगणना के अनुसार शामिल किए गए इन गांवों की जनसंख्या 13 हजार 866 है।