झालावाड़। जिले में मूर्ति चौराहे पर वन-वे व्यवस्था हटने के बाद वाहनों की तेज गति से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए पर्यटन विकास समिति ने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। समिति के संयोजक ओम पाठक ने बताया कि तीन अहम स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की तत्काल आवश्यकता है। ये स्थान हैं – खेजड़ी के बालाजी मंदिर के सामने मामा-भांजे रोड, अस्पताल जाने वाला मार्ग और आर्य समाज के सामने शहर की ओर जाने वाला रास्ता।
पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता ने जल्द ही स्पीड ब्रेकर लगवाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में नफीस शेख, नंदसिंह राठौड़, जितेंद्र गौड़, जावेद चौधरी, फारूक भाई, आबिद वसीम और सलीम खान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।