Explore

Search

April 23, 2025 8:05 am


डीआरआई ने गोल्ड तस्कर अजय फगेडिया को किया गिरफ्तार : गोल्ड तस्कर के एक अन्य साथी को भी किया गया डिटेन,सोना तस्करी का मास्टरमाइंड है फगेडिया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। एयरपोर्ट पर डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। डीआरआई ने गोल्ड तस्करी के मास्टर माइंड सहित एक युवक को डिटेन कर उनके पास से 772 ग्राम गोल्ड रिकवर किया। आरोपी ने यह गोल्ड प्राइवेट पार्ट्स में डाल कर लाया था। रिकवर हुए गोल्ड की बाजार कीमत 70 लाख रुपए बताई जा रही हैं।

डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि सोना तस्करी का मास्टर माइंड अजय फगेडिया उनके हाथ में लगा हैं। जो सीकर और नागौर के लड़कों को कैरियर के रूप में इस्तेमाल कर के गोल्ड तस्करी करवाता था। आरोपी गोल्ड तस्करी के लिए इन लोगों को 10 से 20 हजार रुपए प्रति फेरे के देता था। आरोपी का साथी एयर अरेबिया की फ्लाइट से रियाद से जयपुर आया था। डीआरआई को इस पर जब शक हुआ तो यात्री की जांच की गई जिस में गोल्ड रिकवर नहीं हुआ तो यात्री का कोर्ट से परमिशन लेकर एक्सरे किया गया। जिस में गोल्ड का पेस्ट गुप्तांग में होने की जानकारी मिली। जिस के बाद आरोपी के मलद्वार से गोल्ड का पेस्ट बाहर निकाला गया जो पेस्ट फॉर्मेंट में था। यात्री से हुई पूछताछ के दौरान ही डीआरआई ने अजय फगेड़िया पुत्र सांवरमल फगेड़िया निवासी भादवासी, सीकर की संलिप्तता की जानकारी मिली। जिस पर आज दोनों आपियों को कोर्ट मे पेश किया गया। आरोपी अजय काफी समय से सोना तस्करी में सक्रिय था तथा खुफिया एजेंसियों की रडार पर था । खुफिया एजेंसी तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों का नेटवर्क खंगालने में लगी हुई है, जिसमें अभी काफी खुलासे होने हैं । विभागीय जांच में सामने आया की सोना तस्करों द्वारा चलाए गए इस सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा सीकर एवम नागौर के गरीब मजदूरों को लालच देकर कैरियर के रूप में काम में लिया जाता हैं एवम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से मलाशय में पेस्ट बनाकर या बैग में छुपाकर यह सोना इंडिया लाया जाता है ।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर