भीलवाड़ा। हिन्दू नव वर्ष 2082 से पूर्व भारतीय नव वर्ष महोत्सव समिति द्वारा नव वर्ष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज दूसरे दिन शुक्रवार को गली-गली में जाकर लोगों से नववर्ष का स्वागत करने और उत्साह से मनाने की अपील की। शहर के अलग- अलग क्षेत्रों में निकलने वाली प्रभात फेरियों के तहत आज आमलियों की बाड़ी से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में क्षेत्रवासियों ने उत्साह से भाग लिया और महिलाएं बढ़ चढ़ कर शामिल हुई। आमलियों की बाड़ी बालाजी मंदिर से प्रभात फेरी की शुरुआत की गई, जो माणिक्य नगर, कृष्ण मोहल्ला, पाटोदी गली , नागौरी मोहल्ला, शाह जी का मोहल्ला, सरवगी की मोहल्ला होते हुए पुनः आमलियों की बाड़ी बालाजी मंदिर मंदिर में संपन्न हुई । प्रभात फेरी में महिलाएं लाल चुंदड़ी के परिधानों में शामिल हुई। इस दौरान भक्ति भजनों पर डांस हुआ और जमकर जयकारे लगाए। महिलाओं ने भक्ति भजन गाए तो पुरुषों ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाए। युवाओं ने जयकारे लगाते भजनों की धुन पर डांस किया। प्रभात फेरी के दौरान सभी को नव वर्ष उत्साह के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया।
घर घर जाकर शाम को 7 बजे तेजाजी चौक से निकलने वाली विशाल वाहन रेली और 30 मार्च शाम 7 से रात्रि 11 बजे तक रेलवे स्टेशन से शहीद चौक तक लगने वाली आकर्षक झांकियों में सभी क्षेत्रवासियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया । प्रभात फेरी के दौरान पंडित धर्मेश व्यास, अखिलेश,रवि सेन, राकेश राठी,योगेश बोहरा,सूरज, शिव ईनाणी, विराट सोनी,राजेंद्र कच्छावा अनुराग गट्टाणी पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र हाड़ा, पार्षद सपना माली,रेखा समदानी, शकुंतला सोनी, ममता, रेखा सोनी, उर्मिला तोषनीवाल, माया भट्ट,ममता भंडिया आदि मौजूद रही। तीन दिवसीय प्रभात फेरी आयोजन के तहत शनिवार सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जो मंगला चौक,प्रजापत मोहल्ला, नमकीन वाली गली, पार्क वाली गली होकर मंगला चौक में संपन्न होगी।