बाड़मेर। फाइनेंस करने वाले लोगों से परेशान होकर बंद फैक्ट्री में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने चार जनों पर रुपए को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। घटना बाड़मेर रीको थाना इलाके उतरलाई रोड कलजी के पालिया बंद फैक्ट्री बीती रात की है। पुलिस ने शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार बलदेव नगर निवासी वीर सिंह (38) पुत्र हड़वंत सिंह ने गुरुवार शाम को उतरलाई रोड पर कलजी के पालिया के पास बंद फैक्ट्री में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। मृतक के पास में दो-तीन डायरियां मिली है। जिसमें फाइनेंस के रुपए लेने-देन का ब्योरा मिला है।
मृतक के चचेरे भाई पंकज सिंह पुत्र सवाईसिंह ने बताया- फाइनेंस करने वाले लक्ष्मणसिंह निवास लक्ष्मी नगर, जालम सिंह, कानसिंह महाबार, भैराराम यह काफी समय से वीरसिंह को प्रताड़ित किया जा रहा था। दो दिन पहले इन्होंने घर पर आकर धमकियां दी गई। उस वीर सिंह घर पर नहीं था। उसके परिवार को वीर सिंह को मारने की धमकियां दी गई। इससे आहत होकर फांसी का फंदा लगाया है। मृतक सवारी टैंपो ड्राइवर था। इसके टैंपो से डायरियां बरामद हुई है। उसमें लेन-देन लिखा हुआ है। रीको थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया- शुक्रवार को परिजनों ने रुपए फाइनेंस करने वाले तीन-चार जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। उनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। कितने रुपए का लेन-देन है। इसको लेकर जांच की रही है।