राजसमंद। जिले में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश और सुगम्यता समिति (एक्सेसिबिलिटी कमेटी) अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा ने दिव्यांगों के हितों के संरक्षण ओर उनके सर्वांगीण कल्याण को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान ओझा ने कमेटी के गठन के उद्देश्यों और लक्ष्यों की जानकारी देते हुए अभिगम्यता और सुगम्यता जैसे शब्दों पर चर्चा की।
उन्होंने ‘सभी के लिए न्याय’ को समझाते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों, कानूनों, योजनाओं, कार्यक्रमों से जागरूक रखते हुए उन्हें समुचित ढंग से लाभान्वित करना हम सभी का दायित्व है। ओझा ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण से लेकर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण की न्याय की आमजन तक पहुंच में भूमिका पर जानकारी दी। दिव्यांगजन को सुगमता से हर क्षेत्र में उसके अधिकारों के अनुरूप लाभ मिले यह हमारा दायित्व है। इस दौरान ओझा ने विभागीय अधिकारियों के साथ महिलाओं, बच्चियों के कल्याण, अधिकारों के संरक्षण पर चर्चा की।