जालोर। जालोर- सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने चेन्नई से बाड़मेर वाया जालोर नई रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंत्री वैष्णव को बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत समदड़ी-भीलड़ी रेल लाइन को ब्रॉडगेज में तब्दील हुए करीब पंद्रह वर्ष हो गए हैं। लेकिन इस रूट पर यात्री सुविधाओं का अभाव हैं।
जालोर सिरोही के लाखों लोग चेन्नई शहर में रहते है। इन प्रवासियों के लिए सीधी रेल सेवा नही होने से अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेष कर गर्मियों की छुट्टियों मे यात्रा करने में महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ता है। इस अवसर पर सांसद चौधरी ने मंत्री वैष्णव से कहा कि जल्द से जल्द यह नई रेल सेवा चालू कर लोकसभा क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचे। मामले में रेल मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।