Explore

Search

April 25, 2025 1:52 pm


रिहायशी इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ : 3 सिलेंडर और रिफिलिंग मोटर जब्त, आरोपी पर दूसरी बार कार्रवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। जिले के नई ईदगाह मोहल्ले में डीएसओ की टीम ने अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से तीन घरेलू गैस सिलेंडर, रिफिलिंग मोटर और इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया है। आरएएस साक्षी पुरी ने बताया कि रतननगर निवासी सद्दाम खान नई ईदगाह मोहल्ले में किराए की दुकान पर यह अवैध धंधा चला रहा था। टीम ने उसे एक ऑटो में गैस रिफिलिंग करते हुए पकड़ा। यह दूसरी बार है जब सद्दाम के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी इस पर कार्रवाई हुई थी।

परिवर्तन निरीक्षक संपत कुमार ने बताया कि रिहायशी इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग से आग लगने और विस्फोट का खतरा रहता है। इससे जान-माल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं ऐसी गतिविधि दिखे तो तुरंत सूचना दें। कार्रवाई में आरएएस साक्षी पुरी, परिवर्तन निरीक्षक संपत कुमार और सीमा जोनवाल की टीम शामिल रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर