Explore

Search

April 25, 2025 9:05 am


लेटेस्ट न्यूज़

6 क्विंटल की भारी तिजोरी को काटकर लाखों रूपए पार : सांखला के हरबूजी मंदिर में हुई चोरी, लोगों में आक्रोश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र के सांखला गांव स्थित हरबूजी मंदिर में चोरों ने लाखों रुपयों की चोरी को अंजाम दिया। यहां मंदिर में रखी 6 क्विंटल की भारी तिजोरी को काटकर उसमें से चंदे का लाखों रुपया लेकर चोरी हो गया। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर मोहनगढ़ थाना पुलिस को मौके पर बुलाकर मौका मुआयना करवाया गया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इधर मंदिर में चोरी से लोगों में आक्रोश फैला हुआ है।

सांखला गांव निवासी जगन्नाथ सिंह ने बताया की मंदिर में 6 क्विंटल लोहे की तिजोरी रखी हुई थी। जिसको देर रात चोरों ने खोलना चाहा। मगर तिजोरी चोरों से नहीं खुलने के कारण चोरों ने तिजोरी को लोहे की धारदार व नुकीली चीज से काट कर उसमे रखा पैसा लेकर फरार हो गए है। मंदिर में रखी तिजोरी को साल में 2 बार खोला जाता है। तिजोरी को माघ महीने में वह भाद्रपद महीने में खोला जाता है। जनवरी में तिजोरी को खोला था, उसमे लगभग 4 लाख के करीब रूपए निकले थे। फिलहाल भी लाखों रुपए तिजोरी में होंगे। पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज करवाया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर