Explore

Search

August 5, 2025 6:52 pm


ट्रक मालिक से परेशान ड्राइवर ने किया सुसाइड : जयपुर के तालाब में कूदा, भाई को कहा था- पैसे नहीं दे रहा है क्या करुं?

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुरट्रक ऑनर के टॉर्चर से परेशान होकर एक ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया। जयपुर के तालाब में छलांग लगाकर जान दे दी। मुहाना थाना पुलिस ने 33 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाब से शव को बाहर निकाला। मृतक के भाई ने मुहाना थाने में ट्रक मालिक के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया- उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी मानसिंह (34) पुत्र श्याम नारायण ने सुसाइड किया है। वह हरिओम यादव के ट्रक पर ड्राइवर का काम करता था। 20 मार्च की रात वह धारूहेड़ से ट्रक लेकर जयपुर मुहाना मंडी आया था। रात करीब 9:45 बजे मानसिंह ने अपने भाई ज्ञानसिंह को कॉल किया था। मुहाना मंडी से मानसिंह पैदल मुहाना गांव में बने तालाब पर जा पहुंचा।

20 मार्च की रात करीब 12 बजे मानसिंह ने तालाब में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। तालाब में युवक को कूदते देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मुहाना थाना पुलिस सूचना पर तालाब में SDRF टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कुछ दूरी पर युवक की चप्पल खुली मिली। चप्पलों के आगे की तरफ लाइसेंस व मोबाइल भी रखा हुआ मिला। रात करीब 2:30 बजे पुलिस ने मानसिंह के भाई ज्ञानसिंह से कॉन्टैक्ट किया। कॉल कर मानसिंह के तालाब में कूदने की सूचना देकर बुलाया।

मुहाना थाना पुलिस ने SDRF टीम की मदद दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पूरे दिन सर्च के बाद भी SDRF टीम को सफलता हाथ नहीं लगी। 22 मार्च को सुबह करीब 9 बजे शव पानी की सतह पर आ गया। करीब 33 घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद शव मिलने पर SDRF टीम ने बाहर निकाला। पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मुहाना थाने में मृतक मानसिंह के भाई ज्ञानसिंह ने सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि मानसिंह को ट्रक ऑनर हरिओम टॉर्चर कर रहा था। वह उससे करीब 30 हजार रुपए हिसाब के मांगता था। पहले भी हरिओम के मारपीट करने पर मानसिंह ने नौकरी छोड़ दी थी। पिछला हिसाब करने की कहकर बातों में लेकर दोबारा होली से पहले नौकरी पर रखा।

18 मार्च को सुबह करीब 10 बजे वह घर से काम पर निकला था। 20 मार्च की रात 9:54 बजे कॉल कर पूछा था कि हरिओम ने बैंक अकाउंट में पैसे डाले क्या? रुपए नहीं डालने की बताने पर 10 मिनट बाद दोबारा कॉल किया। कहा- हरिओम पैसे नहीं दे रहा है क्या करुं? जयपुर में हिसाब करने की कहकर हरिओम ने भाई मानसिंह को रुपए नहीं दिए। ट्रक ऑनर हरिओम के टॉर्चर से परेशान होकर मानसिंह ने तालाब में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर