बाड़मेर। जिले की गिराब थाना पुलिस ने वाहन चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पिकअप गाडी पचपदरा थाना इलाके से चोरी करके दुधोड़ा लेकर आए थे। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि दुधोड़ा से गोरड़िया रोड पर चार संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं और उनके पास एक पिकअप गाड़ी है। इस पर गिराब थानाधिकारी देवीसिंह मय पुलिस टीम दूधोडा पहुंचे। वहां पर चार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने चार आरोपियों को डिटेन किया।
थानाधिकारी देवी सिंह के अनुसार- आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि एक-दो दिन पहले रात में पचपदरा थाने इलाके से पिकअप गाडी चोरी करके गोरड़िया में प्रेम सिंह को देने के लिए लेकर आना बताया। इस पर पुलिस टीम ने वाहन को जब्त किया गया। आरोपी प्रेमसिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी गोरडिया, दिनेश सिंह पुत्र झबर सिंह निवासी जसोल, श्रवण पुत्र हरीराम निवासी मेवानगर जसोल, भैराराम उर्फ राणा पुत्र रेशाराम निवासी गुगरोट सिवाना बालोतरा को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने पचपदरा थाने को अग्रिम कार्रवाई करने के लिए सूचना दी है। कार्रवाई में एएसआई रणजीत सिंह, कॉन्स्टेबल देवाराम, सुरेश कुमार, बालाराम, नेपाल सिंह शामिल रहे।