भरतपुर। जिले की रुदावल थाना पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग के 3 आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का 1 ट्रैक्टर, 1 बाइक और 3 मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से और भी चोरी के वाहन के जब्त हो सकते हैं। थाना अधिकारी बाल कृष्ण ने बताया कि 20 और 21 मार्च की रात को जरीला गांव स्थित लख्मी लोधा की पंचर की दुकान से कुछ चोर एक ट्रैक्टर चोरी कर ले गए। ट्रैक्टर कटर और थ्रेसर लगा हुआ था। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें तीन आरोपियों के बारे में पता लगा। पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान करते हुए दिलीप कुमार निवासी जारोली धौलपुर, सचिन निवासी जरीला रुदावल, विनोद निवासी रजोरा धौलपुर को गिरफ्तार कर किया गया।
आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी करना कबूल किया। जिसके बाद आरोपियों द्वारा चोरी किए गए 1 ट्रैक्टर, 1 बाइक और 3 मोबाइल को बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से और भी चोरी हुए वाहनों को बरामद किया जा सकता है।