अलवर। जिले के NEB थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में सूने मकान में चोर दिनदहाड़े सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए। परिवार शहर में किसी परिचित के घर खाना खाने गए थे। वापस लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। पीड़ित शाकिर ने बताया कि वह पत्नी के साथ घर का ताला लगाकर बहन के घर रोजा खोलने गए थे। वापस घर आए तो मेन गेट का ताला लगा हुआ था और मकान के अंदर के कमरों के ताले टूटे मिले। अंदर अलमारी का ताला तोड़कर चोर सोने का हार, रिंग, कानों की ईयर रिंग, चांदी की पायजेब सहित करीब 70 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी। आस-पास के फुटेज जांच करने पर चार संदिग्ध नजर आए हैं। मतलब घर को कुछ घंटे ही सूना छोड़ कर गए थे। इसी बीच में चोरी हो गई। अब पुलिस जांच में लगी है।