सवाई माधोपुर। जिले की सूरवाल थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी विष्णु मीणा (18) पत्रु रामधन मीणा निवासी अजनोटी थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एंड्राइड मोबाइल दो सिम कार्ड के साथ जब्त किए हैं।
सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि गुरुवार शाम को सायबर क्राइम पोर्टल1930 पर शिकायत मिली थी कि आरोपी की ओर से थाना क्षेत्र में सायबर ठगी की जा रही है। शिकायत के आधार पर पुलिस टीम पोर्टल की बताई लोकेशन पर पहुंची। जहां पुलिस टीम को आरोपी विष्णु मीणा नाम का संदिग्ध व्यक्ति मिला। पुलिस टीम ने आरोपी का मोबाइल चैक किया तो ग्राहको से जरिए फोन/इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन सम्पर्क मे रहकर मोबाइल फोन से धोखाधड़ी करने के लिये फर्जी Work FROM HOME, bitcoin investment के नाम पर फजी तरीके से ग्राहक के नाम पर फजी रजिस्ट्रेशन किया हुआ मिला। टीम को बुकी के प्राप्त स्कैनर पर पांच लाख रुपए का हिसाब मिला। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को मौके से डिटेन किया। जिसे थाने पर लाकर गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में सायबर शील्ड के तहत सायबर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।