Explore

Search

April 25, 2025 1:48 pm


पुलिस ने खाताधारक को जोधपुर से पकड़ा : 2.14 लाख की ठगी का मामला, ठग को कमीशन के लालच में दिया अपना अकाउंट

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

फरीदाबाद। साइबर क्राइम पुलिस ने जोधपुर राजस्थान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी साइबर ठगों को अपना बैंक खाता उपलब्ध करा रहा था। आरोपी के खाते में ठगी के 2 लाख14 हजार 257 रुपए आए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मामला सेक्टर 8 के एक व्यक्ति से जुड़ा है। पीड़ित को 24 जुलाई 2023 को टेलीग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया। बेरोजगार होने के कारण पीड़ित ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। एक महिला ने वॉट्सऐप पर संपर्क कर काम समझाया। शुरुआत में कमीशन के रूप में कुछ पैसे भी मिले। इसके बाद पीड़ित को एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप एडमिन द्वारा दिए गए टास्क के लिए पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर किए। पहले टास्क में पैसे और कमीशन वापस मिल गए। फिर से टास्क मिलने पर पीड़ित ने कुल 2 लाख 30 हजार 553 रुपए ट्रांसफर कर दिए।

जब पीड़ित ने पैसे निकालने की कोशिश की तो ठग टालमटोल करने लगे। बाद में ठगों ने 5 लाख रुपए की और मांग कर दी। इस पर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर थाना बल्लबगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जोधपुर की गौड़ कॉलोनी के रहने वाले सुखदेव को गिरफ्तार किया है। उसके खाते में ठगी के 2 लाख 14 हजार 257 रुपए जमा हुए थे। फरीदाबाद पुलिस लगातार लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक कर रही है, फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि वह खाताधारक है। जिसको उसके एक दोस्त ने जोधपुर के राकेश से मिलवाया था। राकेश ने उसको खाता देने के लिए कहा था, जिस पर उसने अपने दोस्त को अपना खाता दस्तावेज सहित दिया था। आरोपी ने बताया कि उसने कमीशन पर अपना खाता दिया था, आरोपी से 10 हजार बरामद किए हैं। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया। आरोपी राकेश एक 50 करोड़ की ठगी के मामले में कोटा जेल राजस्थान में बंद है, जिसको प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर