कोटा। ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सांगोद और बपावर कला ग्रामीण क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान दो कारों में से 518.680 किलोग्राम डोडा चूरा जप्त किया। यह डोडा चूरा दो लग्जरी गाड़ियों के जरिए सप्लाई किया जा रहा था। ग्रामीण पुलिस ने दो तस्करों को पकड़कर कार को जप्त किया है। डोडाचूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 77 लाख 80 हजार रुपए है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया- पुलिस थाना सांगोद के बस स्टैंड पर नाकाबंदी चल रही थी। नाकाबंदी के दौरान एक हरियाणा नम्बर की इनोवा कार बपावर कला की तरफ से आ रही थी। उसे गाड़ी को रुकवाकर चेक किया तो गाड़ी के अंदर समरजीत (45) हुसनप्रीत (45) निवासी खंडोली जिला संगरूर पंजाब के थे।
दोनों से पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति घबरा गए। कार चेक की तो 13 कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ था। वजन 265 किलो 650 ग्राम था। दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर कार जप्त की और अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भी जप्त किया गया। सुजीत शंकर ने बताया- बपावर कला थाना क्षेत्र में रात्रि के समय मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान खानपुर झालावाड़ की तरफ से एक क्रेटा कार जयपुर नंबर तेज गति से आती हुई नजर आई कार को बड़ी मुश्किल से रुकवाया गया। कार में दो व्यक्ति सवार थे जो कि अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़ फरार हो गए। कार को चेक किया तो कार में 16 कट्टे अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा के मिले जिनका वजन 253 किलो 30 ग्राम था। कार को जप्त कर लिया गया है। अवैध डोडा चुरा लाने व ले जाने के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
सुजीत शंकर ने बताया- बरामद किए गए माल अवैध डोडा चूरा का कुल वजन 518 किलो 680 ग्राम और दो कार जप्त की है। इस डोडा चूरे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 77 लाख 80 हजार रुपए की है। दो जप्त कारों की कीमत 30 लाख रुपए है कुल जप्त माल की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 7200 रुपए है। कोटा सांगोद टीम में थाना अधिकारी लाखन सिंह कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, सोनू सेन, कैलाश चंद, मुकेश, भजनाराम मौजूद थे। बपावर कला पुलिस टीम में थाना अधिकारी अभय सिंह सहायक उप निरीक्षक राम प्रकाश, गिर्राज, कॉन्स्टेबल शंभू, भूराराम, अर्जुन, गौरी शंकर, राजू उदय शामिल थे।