सवाई माधोपुर। जिले की रवाजंना डूंगर थाना पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कैलाश (42) पुत्र केसरा बागरिया निवासी रामपुरिया इंदरगढ़ जिला बूंदी को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी पिछले 6 साल से फरार था। पुलिस की ओर से आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
रवाजंना डूंगर थानाधिकारी हरीमन मीणा ने बताया कि कैलाश शर्मा पुत्र किशन लाल शर्मा निवासी फिरोजपुरा ने 26 मई 2020 को रवाजंना डूंगर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कैलाश ने बताया कि फिरोजपुरा गांव में चोरों ने अलग-अलग जगह से चोर नगदी और जेवरात चुरा कर ले गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। पुलिस मामले में पांच चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं जिला पुलिस की ओर से फरार आरोपी पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर टीम ने रामपुरिया गांव से चोर को डिटेल किया। जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से चोरी किया सामान बरामद करने में जुटी हुई है।