Explore

Search

April 23, 2025 8:15 am


विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज : 7 दिन पहले झुलसी थी, पिता ने लगाया पति पर जलाने का आरोप

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के पीटीएम थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की आग से झुलसने के सात दिन बाद हुई मौत के मामले में परिजनों ने PTM थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। विवाहिता सुमन (27) के पीहर पक्ष का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उस पर पेट्रोल डालकर उसे जलाया था। PTM थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। PTM थाना प्रभारी नरेंद्र पंवार ने बताया कि मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के पीटीएम थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने 22 मार्च को अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा ली। जलती हुई हालत में वह कमरे से बाहर भागी, जिससे परिवार में हडकंप मच गया। पति लालचंद ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे वह भी झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को तुरंत जैसलमेर लाया गया और प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया, जहां बीती रात को उसकी मौत हो गई।

मृतका सुमन (27) का विवाह करीब 13 साल पहले लालचंद पुत्र हाथी राम निवासी केलणसर, जिला फलोदी से हुआ था। दोनों के तीन बच्चे हैं। विवाहिता की मौत के बाद मृतका के पिता सुखाराम पुत्र मूलाराम निवासी कोलायत ने पीटीएम थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि लालचंद उनकी बेटी को दहेज के लिए लंबे समय से प्रताडि़त कर रहा था और 22 मार्च की रात उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पीटीएम थानाधिकारी नरेंद्र पंवार मामले की जांच कर रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर