जोधपुर। जिले के वेस्ट जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहे इनाम आरोपी की को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था, उसके खिलाफ पुलिस थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ़ में मादक पदार्थ तस्करी को लेकर मामला दर्ज था। पिछले 4 साल से आरोपी सहीराम फरार चल रहा था। जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि साल 2022 में देवगढ़ पुलिस थाना जिला प्रतापगढ़ में पुलिस की ओर से एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी, जिसमें आरोपी सहीराम पुत्र घेवर राम बिश्नोई निवासी बिजली घर के पास फींच पुलिस थाना लूणी फरार चल रहा था, आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000 का इनाम घोषित था जिसे जिला विशेष टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरोपी जोधपुर के पाल बालाजी मंदिर की तरफ आया था। जिसे कॉन्स्टेबल देवेंद्र पटेल ने पहचान लिया। बाद में उसे प्रतापगढ़ जिले की देवगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया गया। पुलिस कार्रवाई में DST प्रभारी पिंटू कुमार, हेड कॉन्स्टेबल ओमाराम, कॉन्स्टेबल दलाराम, देवेंद्र पटेल भागाराम, मोतीलाल सुनील और गंगा सिंह शामिल रहे।