डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी का एक मामला पकड़ा है। पुलिस ने साबली-मांडवा भैरा भाई रोड पर नाकेबंदी के दौरान एक जीप से 10 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी के नेतृत्व में चल रहे अवैध शराब तस्करी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। कनबा चौकी प्रभारी शिशुपाल सिंह, गिरीश कुमार और राहुल सिंह की टीम ने मांडवा वियोला के पास नाकेबंदी की।
जांच के दौरान एक कमांडर जीप को रोका गया। जीप में अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर मिली। ड्राइवर की पहचान पाल देवल सदर निवासी महेश (38) पुत्र प्रभुलाल डामोर मीणा के रूप में हुई। उसके पास शराब परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने शराब और जीप को जब्त कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि शराब को गुजरात में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।