डूंगरपुर। जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने भाजपा के पूंजपुर मंडल अध्यक्ष रामजी पाटीदार पर हमले की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस ने मंडल अध्यक्ष के बेटे, बेटी और उसके प्रेमी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेटा-बेटी ने पारिवारिक विवाद के चलते प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई। 2 लाख में हत्या की सुपारी दी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि 22 मार्च को भाजपा के पूंजपुर मंडल अध्यक्ष रामजी (44) पुत्र पुंजाजी पटेल निवासी गणेशपुर पर हमले की वारदात हुई थी। रामजी पटेल और उसके साथी राजेंद्र पुत्र जगजी पटेल निवासी टाटिया कार से देवला से गणेशपुर की ओर जा रहे थे। रतनपुरा देवला मोड़ पर एक बिना नंबर की बोलेरो ने ओवरटेक कर रोक लिया। 4 से 5 बदमाश हाथों में लट्ठ और तलवार लेकर आए और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जैसे तैसे भागकर जान बचाई।
मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की। दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि एएसआई महेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, आ सूचना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, माधव सिंह, महेश पाटीदार, साइबर सेल के हेमेंद्र सिंह, भव्य राज सिंह, राहुल, आदित्य की टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को सबसे पहला शक रामजी पाटीदार के बेटे हितेश पाटीदार और बेटी अंजली पाटीदार पर हुआ। पुलिस को अंजली की गतिविधियां भी संदिग्ध मिली। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात कबूल कर ली। पुलिस को बताया कि पारिवारिक कलह के चलते भाई बहन ने मिलकर अपने पिता रामजी पाटीदार की हत्या की योजना बनाई। इसमें बेटी अंजली के प्रेमी शिवम उर्फ जयदीप पाटीदार (20) निवासी दामडी को पिता को हटाने के लिए कहा। शिवम पाटीदार ने अपने दोस्त निखिल जोशी (35) निवासी दामडी को इसमें शामिल कर दिया।
निखिल ने इस काम के लिए अपने पुराने मित्र और 108 एंबुलेंस के ड्राइवर शैलेश सुरात मीणा (25) निवासी भिंडा को 2 लाख रुपए दिए। शैलेश ने अपने साथियों को साथ बोलेरो, स्कूटी से मंडल अध्यक्ष रामजी पाटीदार की 7 से 8 घंटे तक रैकी की। रास्ते में आते ही बदमाशों ने कार रोककर हमला कर दिया। नकदी, मोबाइल और कार की चाबी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में बेटे हितेश पाटीदार, बेटी अंजली पाटीदार, प्रेमी जयदीप उर्फ शिवम् पाटीदार, सुपारी देने वाले निखिल जोशी, सुपारी किलर शैलेश सुरात मीणा, सचिन रामलाल बलात निवासी मझोला को गिरफ्तार कर लिया है। बेटी अंजली ने अपने ही पिता की रैकी करवाई। पिता की लोकेशन के फोटो भी भेजे। वारदात के बाद पिता रामजी पाटीदार के कुछ नहीं होने पर अंजली ने अपने प्रेमी को चेट कर काम अधूरा करने की बात कही। अंजली ने ये तक कहा कि बच कैसे गया। जिस पर प्रेमी ने जल्द ही काम पूरा करने का आश्वासन दिया।