अजमेर। जिले की दरगाह थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप से चोरी की वारदात सामने आई है। दुकानदार ने अपने दुकान में कार्यरत कर्मचारी पर 55 ग्राम सोना चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरगाह थाना पुलिस के अनुसार लक्ष्मी चौक अशोक गली निवासी राजेंद्र कुमार सोनी ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि उसकी ज्वेलरी शॉप की दुकान है। उसके पास 18 महीने से बप्पन नाम का कारीगर काम करता था। जिसे मुस्तफा नाम के व्यक्ति के द्वारा लगाया गया था।
पीड़ित ने बताया कि कारीगर बप्पन के द्वारा उसकी दुकान में रखा 55 ग्राम सोने की ढली को चोरी कर ले गया। दुकान पर काम करने वाले अन्य कारीगरों से पता किया तो किसी को कोई जानकारी नहीं थी। बप्पन को फोन किया तो उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। दरगाह थाना पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।