झालावाड़। जिले के भवानीमंडी क्षेत्र में परिसीमन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वीरान गांव बोरखेड़ी को नई ग्राम पंचायत झिझनी में शामिल करने के प्रस्ताव का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। भवानीमंडी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोड सिंह परमार ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि बोरखेड़ी में कोई आबादी नहीं है। यह पगारिया और भीमनी गांव के बीच स्थित है। बोरखेड़ी की 526 बीघा से अधिक जमीन पगारिया गांव के किसानों की है। इस क्षेत्र का उपयोग दोनों गांवों के पशुओं की चराई और अन्य कार्यों के लिए होता है।
परमार का आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के कारण ग्राम राजपुरा को नई पंचायत झिझनी में जोड़ने के लिए बोरखेड़ी को शामिल किया जा रहा है। जबकि झिझनी से राजपुरा की दूरी 10 किलोमीटर है। राजपुरा की सीमा ग्राम पंचायत गुराड़िया कलां से जुड़ी हुई है। ब्लॉक अध्यक्ष ने मांग की है कि बोरखेड़ी को पगारिया पंचायत में ही रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रस्ताव खारिज नहीं किया गया तो विरोध किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।