टोहाना। फतेहाबाद में टोहाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को मौके पर घेर लिया। आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों में राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से 10 दिन पहले फरार हुआ हिसार के बरवाला का रहने वाला आकाश भी शामिल है। अन्य आरोपियों में हिसार की शिव कॉलोनी का अक्षय और टोहाना के राजनगर का संदीप शामिल हैं।
चंडीगढ़ रोड पुलिस चौकी की टीम एएसआई रामनिवास के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। टीम को सूचना मिली कि बलियाला हैड के पास कुछ युवक वाहन चालकों को लूटने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को घेर लिया। थाना प्रभारी एसआई देवीलाल के अनुसार, आरोपी एक पेड़ की आड़ में बैठे थे। पुलिस को देखकर वे खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया। उनके पास से एक पेचकस, लोहे की रॉड और स्टील की पाइप बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि दो आरोपी संदीप से हिसार जेल में मिले थे। वहीं उन्होंने वारदात की योजना बनाई थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आकाश के खिलाफ चोरी, स्नेचिंग सहित विभिन्न धाराओं में राजस्थान व हरियाणा में 28 केस दर्ज हैं। जबकि संदीप और अक्षय के खिलाफ 12-12 केस दर्ज है।
थाना प्रभारी के अनुसार दस दिन पहले 17 मार्च को राजस्थान पुलिस आकाश को फतेहाबाद की शोषण कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आई थी। जब वे पेश करने के बाद रेलगाड़ी से वापस लौट रहे थे तो थकावट के चलते पुलिसकर्मियों को नींद की झपकी आ गई। जब राजस्थान के कानासर के पास देखा तो आरोपी फरार हो चुका था। जिसके बाद रेलवे पुलिस द्वारा भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।